आगरा, नवम्बर 18 -- आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण विभाग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंगलवार को खंदारी परिसर के सेठ पदमचंद जैन संस्थान में जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इसमें विद्यार्थियों ने एकजुट होकर समाज, परिवार और स्वयं को नशामुक्त रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक प्रो. ब्रजेश रावत ने किया। उन्होंने छात्रों को नशा से दूर करने का संदेश दिया। डॉ. श्वेता चौधरी ने चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि नशे की समस्या भारतीय युवाओं में तेजी से बढ़ रही है, जिसमें पंजाब, पर्वतीय क्षेत्र और मेट्रो शहर जैसे कि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु विशेष रूप से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। छात्र रौनक ने युवा पीढ़ी से अप...