बिजनौर, जनवरी 2 -- मुस्लिम समाज की बैठक में निकाह सुन्नत तरीके से मस्जिद में कराने तथा जूता चुराई की रस्म बंद करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर गहन मंथन किया गया। शुक्रवार को जसपुर रोड स्थित बैंक्वेट हॉल में मुस्लिम समाज की बैठक हुई। बैठक में समाज को दहेज मुक्त बनाए जाने के मुद्दे को लेकर अनेक पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। समस्त बिरादरी के लोगों से नबी करीम की सुन्नतों को जिंदा रखने के लिए सादगी के साथ निकाह कराने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया गया। बैठक में दहेज-मुक्त अभियान के तहत शादी में दहेज दिखाना बन्द करने, हल्दी रस्म में परिवार का पीले कपड़े पहनना, दूल्हा-दुल्हन का अलग स्टेज बनाना, शादी में दूल्हे के स्वागत पर लड़की पक्ष द्वारा फूलों की वर्षा कर रिबन अथवा केक काटना बन्द करने संबंधी प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा निकाह में ...