अलीगढ़, जनवरी 4 -- अलीगढ़। संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर सिद्धि विनायक हिन्दू संगम समिति, विनय नगर (क्वार्सी) ने रविवार को विराट हिन्दू सम्मेलन के सफल आयोजन के उद्देश्य से विनायक बस्ती में भव्य हिन्दू रथ यात्रा निकाली। आयोजन का मुख्य लक्ष्य समस्त हिन्दू समाज को एक सूत्र में पिरोना, सामाजिक समरसता को मजबूत करना, ब्रज प्रांत में 15 जनवरी से 15 फरवरी के मध्य प्रस्तावित बृहद हिन्दू सम्मेलनों के प्रति जन-जागरूकता फैलाना रहा। रथ यात्रा के माध्यम से प्रत्येक बस्ती और मंडल स्तर पर समिति गठन कर कार्यक्रमों के संचालन का संदेश दिया गया, जिससे आने वाले हिन्दू सम्मेलन को भव्य और दिव्य स्वरूप प्रदान किया जा सके। श्रीराम भजन-कीर्तन, प्रसाद वितरण और जनसंपर्क के माध्यम से लोगों को सांस्कृतिक और धार्मिक चेतना से जोड़ते हुए अधिक से अधिक नागरिकों से विराट हिन्द...