भागलपुर, दिसम्बर 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएनबी कॉलेज में सोमवार को विश्व एड्स दिवस के मौके पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। वक्ताओं संबंधित सामाजिक, मनोवैज्ञानिक एवं चिकित्सीय पहलुओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रमुख वक्ताओं में डॉ. श्वेता पाठक और डॉ. सुमन कुमार शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपो महतो ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजीत कुमार एवं डॉ. जैनेंद्र कुमार ने किया। इस मौके पर डॉ. मनोज कुमार, डॉ. मुश्फिक आलाम, डॉ. नवनीत कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...