प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 9 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व विधायक पंडित रामराज शुक्ल की जयंती पट्टी नगर के रामराज इंटरमीडिएट कॉलेज में सद्भावना समारोह के रूप में मनाई गई। मुख्य अतिथि रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्रा मोना रहीं। अध्यक्षता ग्रामीण इंटरमीडिएट कॉलेज के अध्यक्ष पंडित श्याम किशोर शुक्ल ने की। विधायक आराधना मिश्रा ने कहा कि किसी भी समाज को आगे ले जाने में शिक्षा की विशेष भूमिका होती है। ऐसे में पं. रामराज शुक्ल ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा केंद्रों की स्थापना कर प्रतापगढ़ क्षेत्र को शिक्षा में अग्रणी बनाया। प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्र ने विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत देव शुक्ल सहित अन्य ने भी विचार रखे। एनसीसी कैडेटों ने मुख्य अतिथि ...