सहरसा, नवम्बर 18 -- सहरसा। चित्रगुप्त मन्दिर नया बाजार में चित्रगुप्त कल्याण समिति के कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में चित्रांश समाज के विकास के लिए एकजुट होने पर बल दिया गया। अध्यक्ष रमण कुमार की अध्यक्षता में बैठक में गत बैठक की संपुष्टि, बीते माह हुए चित्रगुप्त पूजन के आय व्यय पर चर्चा की गई। समाज के आमोद कुमार दास द्वारा अपनी पुत्री के सिद्धांत समारोह मन्दिर में किये जाने के प्रस्ताव पर समिति द्वारा सहमति जतायी गयी। इसके लिए कार्यालय प्रभारी जीवन कुमार वर्मा को उपलब्ध रहने का निर्णय लिया गया। मौके पर उपाध्यक्ष अमित कुमार, चंदन भारती, सचिव ए के गुड्डू, प्रभात सोनू, राजेश कुमार, मुरारी कांत वर्मा, पंकज कुमार कर्ण, निलेश श्रीवास्तव व अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...