दरभंगा, दिसम्बर 25 -- दरभंगा, नगर संवाददाता। स्थानीय रमावल्लभ जालान बेला कॉलेज में गुरुवार को कॉलेज के संस्थापक स्व. रमावल्लभ जालान की 93वीं जयंती हर्षोल्लास से मनायी गई। स्व. जालान की प्रतिमा पर शिक्षक-कर्मियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कॉलेज के सचिव अजय कुमार जालान ने कहा कि इस क्षेत्र में उन्होंने कॉलेज की स्थापना इसीलिए की, ताकि इस क्षेत्र के लोग शिक्षित हो, जिससे कि समाज का सर्वांगीण विकास हो सके। उनके कार्य को कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी तत्परता से आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज परिवार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जयंती समारोह मना रहा है। कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि कॉलेज में पठन-पाठन सुचारू रूप से चलता रहा है, जिससे समाज के अंतिम पायदान के लोगों को कॉलेज से ल...