मेरठ, अगस्त 25 -- मेरठ जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिन्दर कुमार चौधरी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद जाट समाज के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वे जब भी मेरठ आते हैं तो उन्हें हर बार घर की तरह प्यार और सम्मान मिलता है। अंतरराष्ट्रीय जाट संसद ने रविवार एनएच-58 स्थित एक रेस्टोरेंट में जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिन्दर कुमार चौधरी का स्वागत किया। अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के प्रदेश अध्यक्ष मनु चौधरी दांतल और संगठन की उत्तर प्रदेश महिला विंग अध्यक्ष अचला सिंह ने पटका और शॉल देकर स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वे जाट संसद के सामाजिक कार्यक्रमों में गर्व का अनुभव करते हैं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष मलिक, प्रदेश सचिव शिवेंद्र पंवार, प्रदेश सह सचिव अनुज पंवार, मुज़फ़्फ़रनगर ज़िलाध्यक्ष अंकित चौधरी,...