लखीसराय, मई 20 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक उत्त्थान का ताना-बाना महिला संवाद कर्यक्रम में प्रदर्शित है स जहां गांव की महिलाएं बिहार में हुए महिला सशक्तीकरण एवं स्वावलंबन की गाथा महिलाएं खुद सुना रही हैं। वो बता रही हैं कि गरीबी एवं बदहाली के चंगुल से आजाद होकर अब नये समाज के सृजन में लग गई हैं। महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे समाज के नवनिर्माण की पटकथा लखी जा रही है जहां सभी की इच्छाएं एवं आकांक्षाएं पूरी होंगी। शिक्षा, स्वास्थ्य. कृषि, सहकारिता, जल, स्वच्छता, सड़क एवं रोजगार के साथ ही समाज के आधारभूत संरचनाओं को नया आकर एवं स्वरुप देने के लिए चर्चा हो रही है। सोमवार को लखीसराय सदर में शांति ग्राम संगठन द्वारा अमहरा गांव में एवं प्रतिज्ञा ग्राम संगठन द्वारा मोरमा गांव में, बड़हिया में उजाला ग्राम संगठन दवा...