प्रयागराज, जून 3 -- भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से मंगलवार को हंडिया के गोपालपुर गांव में वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के तहत गोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि मोर्चा के महानगर अध्यक्ष नवाब खान ने कहा कि केंद्र सरकार ने मुस्लिम समाज के कल्याण के लिए वक्फ सुधार अधिनियम बनाया। गरीब मुसलमानों को इस अधिनियम से आने वाले दिनों में लाभ होगा। इस अवसर पर निगत खान, मोहम्मद शरीफ, बिलाल अहमद, मोहम्मद मुजीब, इम्तियाज गुड्डू, अदनान अहमद, एकलाख हुसैन, राजेश केसरवानी, विवेक मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...