गंगापार, अगस्त 26 -- गौहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। सक्षम एवं हुडसा के संयुक्त तत्वावधान में दांदूपुर, नैनी स्थित समदरिया स्कूल में आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर देर शाम को सम्पन्न हुआ। शिविर के दौरान 620 लोगों का पंजीकरण एवं ओपीडी हुआ, जिनमें से 560 लाभार्थियों को निःशुल्क औषधि एवं चश्मे प्रदान किए गए। चाका सीएचसी के चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों का दल दोनों दिन विविध प्रकार की औषधियों के साथ मुस्तैद मरीजों का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाएं वितरित की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. आरबी. पांडेय ने कहा कि ग्रामीण और वंचित तबके के लोग अक्सर छोटी-छोटी बीमारियों की उपेक्षा कर देते हैं, जो आगे चलकर गंभीर रूप ले लेती हैं। ऐसे शिविर उन्हें समय पर उपचार और जागरूकता दोनों प्रदान करते हैं। सक्षम और हुडसा की यह पहल वा...