आगरा, सितम्बर 21 -- बजरंग दल की ओर से रविवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन सेवला बिंदुकटरा स्थित राज पैराडाइज मैरिज होम में किया गया। गोष्ठी को संबंधित करते हुए विहिप प्रांत संगठन मंत्री राजेश कुमार ने कहा कि नशा हमारे समाज की एक जटिल समस्या बन चुका है। यह न केवल एक व्यक्ति के जीवन को बर्बाद करता है, बल्कि परिवार और समाज पर भी गहरा प्रभाव डालता है। नशा, चाहे वह शराब, सिगरेट, ड्रग्स, या डिजिटल नशा हो, व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को बर्बाद करता है। इसके कारण मुंह का कैंसर, लिवर फेल होना, फेफड़ों और हृदय से संबंधित बीमारियों जैसा गंभीर स्वास्थ्य संकट उत्पन्न हो सकता है। नशा मुक्ति के लिए शिक्षा, जागरूकता और उचित मार्गदर्शन अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में भारत सरकार खेल मंत्रालय के जिला युवा समन्वय अधिकारी ...