प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 1 -- मानिकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत मानिकपुर स्थित सिद्ध पीठ मां ज्वाला देवी मंदिर परिसर में स्थित साहू जलाशय परिसर में साहू समाज की बैठक हुई। जेठूलाल साहू ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जलाशय के अध्यक्ष सुमित गुप्ता ने कहा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज को संगठित करना, आपसी सहयोग को बढ़ावा देना और समाज के समग्र विकास को ठोस पहल करना रहा। उन्होंने कहा कि समाज की असली ताकत उसकी एकजुटता में है। उन्होंने समाज के युवाओं से गांव गांव जाकर लोगों को जागरुक करने की अपील की। लेखपाल प्रतीक गुप्ता ने आगामी पंचायत चुनाव में समाज के युवाओं को भागीदारी करने को कहा। समाजसेवी शिक्षक मेवालाल साहू के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की गई। इस मौके पर पूर्व शिक्षक जेठूलाल गुप्ता, सुमित गुप्ता, र...