हजारीबाग, जून 27 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में डीसी शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग एवं मिशन वात्सल्य के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा राज्य विधवा पुनर्विवाह योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीसी ने लक्ष्यानुरूप उपलब्धि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।आंगनबाड़ी केंद्रों के विद्युतीकरण की समीक्षा के क्रम में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से समन्वय कर 15 दिनों के भीतर विद्युत कनेक्शन की प्रक्रिया पूर्ण कराने का स्पष्ट निर्देश दिया गया। भवनहीन केंद्रों के निर्माण के लिए डाड़ी, पदमा, ईचाक एवं बरकट्ठा परियोजना से भूमि प्रतिवेद...