आजमगढ़, दिसम्बर 26 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिला समाज कल्याण विभाग से संबद्ध प्राथमिक विद्यालय के 42 शिक्षकों की जांच आख्या पर रिपोर्ट लगाने लिए विभाग के बाबू के वायरल आडियो का मामला शुक्रवार को डीएम कार्यालय पहुंच गया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि शिक्षकों से पैसा मांगने का वायरल आडियो समाज कल्याण में कार्यरत लिपिक आलोक रंजन मिश्रा का है। उन्होंने जांचकर कार्रवाई की मांग की है। शिक्षकों का आरोप है कि संबंधित बाबू को चार दिसंबर को समाज कल्याण विभाग से कार्यमुक्त कर दिया गया है। बाबू का चार्ज अब तक किसी अन्य को न दिए जाने से शिक्षक का दो माह से वेतन भुगतान लंबित है। समाज कल्याण विभाग के लिपिक आलोक रंजन मिश्रा ने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा लगाया जा रहा आरोप निराधार है। शिक्षकों की जांच रिपोर्ट मई माह में ही भेजी जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान...