गोरखपुर, सितम्बर 25 -- सहजनवा,हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य प्रो. विनोद कुमार पाल विनोद पाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम हमें समाज से जोड़ते हैं एवं हमारे व्यक्तित्व का समग्र विकास करते हैं। अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्ष डॉ. तरन्नुम बानों ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास एवं उसके उद्देश्य पर प्रकाश प्रक्षेपण किया। संचालन रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कौशल किशोर तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रदीप कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ. दीपक सोनी, डॉ. करुणेश त्रिपाठी, डॉ. सुजीत सिंह, ममता गौतम, अंशिका मिश्रा, नित्या उपाध्याय, मुस्कान, प्रतिभा, नाजिया खातून, आंचल यादव, आयुष श्रीवास्तव, सचिन आदि मौजूद रहे।

हिंदी ह...