बुलंदशहर, मार्च 8 -- जेएस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम और द्वितीय इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया। समापन समारोहो में प्राचार्य प्रोफेसर स्वप्ना उप्रेती द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कहा कि मनुष्य का अस्तित्व ही समाज के कारण है अतः हमें समाज एवं देश की तन्मयता से सेवा करनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी विकास कुमार व पुनीत यादव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर मुजफ्फर हुसैन, डॉ. विनोद यादव,डॉ होशियार सिंह, डॉ मयंक सक्सेना, डॉ आभा देवी,अंकित वर्मा,फरजाना आदि शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...