औरंगाबाद, जून 25 -- दाउदनगर संवाद सूत्र। दाउदनगर शहर स्थित नगर कार्यालय में आपातकाल के दरम्यान जेल गए जेपी सेनानी को सम्मानित किया गया। जदयू कार्यकर्ताओं ने कृष्ण स्वर्ण कार, रामजी केशरी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। दोनों ने आपात काल के समय बिताते लम्हों एंव संधर्षो को याद किया। वक्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जेपी आंदोलन का ओजस्वी नेता बताते कहा उनके नेतृत्व में बिहार दिन दुना रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। सड़क, बिजली, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा हर क्षेत्र में बिहार ने तरक्की किया है।देश ही नहीं विदेशों में भी बिहार के विकास की चर्चा है। समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 400 के बदले 1100 देने एंव हर पंचायत में कन्या विवाह मंडप ऐतिहासिक कदम है। प्रीतम सिंह चंद्रवंशी, बिजया पासवान, रंजीत मिश्रा, पप्पू गुप्ता, प्रशांत कुमार, मंगल ...