मऊ, नवम्बर 24 -- घोसी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.हरिगोविन्द राय के पुत्र व समाजसेवी सूर्यनाथ राय की 13वीं पुण्यतिथि रविवार को मनाई गई। पैतृक गांव पतिला जमीन पतिला में आयोजित कार्यक्रम में स्वामीनाथ राय ने स्व.सूर्यनाथ राय को एक कुशल समाजसेवी व गरीबों के प्रति हमेशा समर्पित रहने वाला व्यक्ति बताया। इस अवसर पर अतुल कुमार राय, असीत कुमार राय, आदर्श कुमार राय, महेन्द्र राय, सत्यप्रकाश पांडेय, लल्लन, हरिवंश, सुनील राय, बालेश्वर, श्यामसुन्दर, अरविंद सिंह, रूपेश राय, आकांक्षा राय, प्रतिभा, श्रुती, कंचन, अभिलाषा राय, राहुल गोंड, सहित सैकडो की संख्या में क्षेत्रवासीयों ने श्रध्दांजलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...