अलीगढ़, सितम्बर 11 -- अलीगढ़। प्राचीन सिद्ध पीठ श्री गिलहराज जी हनुमान मंदिर पर बुधवार को राघव सेना स्थापना दिवस का आयोजन महंत योगी कौशल नाथ के सानिध्य में हुआ। कार्यक्रम में राघव सेना के सदस्यों व मंदिर के कार्यक्रमों में श्रमदान करने वाली समस्त समाजसेवी संस्थाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान संस्कृति कार्यक्रम हुए। सर्व प्रथम भजन संध्या का आयोजन हुआ। बच्चों ने भजनों पर सुंदर नृत्य किया। इसके बाद बच्चों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से मानव महाजन, प्रशांत समाधियां, वैभव वार्ष्णेय, नवनीत ठाकुर, कृष्ण चंद शर्मा, प्रिया गोस्वामी, अनुष्का गोस्वामी, शंकर सागर, विक्की शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...