किशनगंज, जनवरी 14 -- टेढ़ागाछ। टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के भोरहा पंचायत स्थित पैकटोला निवासी समाजसेवी लक्ष्मी नारायण तिवारी का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार की सुबह निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके सुपौत्र बजरंग दल जिला संयोजक सुनील तिवारी ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि उनके दादाजी केवल एक पारिवारिक मुखिया नहीं, बल्कि पूरे समाज के मार्गदर्शक थे। श्री तिवारी ने भावुक होते हुए बताया, "दादाजी ने हमेशा ईमानदारी और परोपकार की राह पर चलना सिखाया। उन्होंने टेढ़ागाछ क्षेत्र में शिक्षा और गरीबों की मदद के लिए जो कार्य किए, उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। पूर्व मुखिया जगदीश प्रसाद ने बताया कि लक्ष्मी नारायण तिवारी जी को टेढ़ागाछ क्षेत्र में एक मिलनसार और संघर्षशील व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते थे। उन्...