बिहारशरीफ, नवम्बर 13 -- सरमेरा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के वार्ड नंबर छह निवासी 105 वर्षीया समाजसेवी रासमुनी देवी का निधन 10 नवंबर को हो गया। वे चंद्रवंशी समाज की काफी लोकप्रिय महिला थीं। नथुनी राम ने कहा कि गुरुवार को सरमेरा डाक बंगला मैदान में उनके सम्मान में शोकसभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर प्रताप राम, अवधेश कुमार चंद्रवंशी उर्फ पलटन राम, कृष्णा राम, वार्ड पार्षद पल्लवी कुमारी, बलराम प्रसाद, सदन चौरसिया, गोरेनंदन प्रसाद, बाल्मीकि यादव, जामो मियां, राम भरोसा महतो, रामाकांत पासवान, प्रेम हलवाई, राजेश कुमार चंद्रवंशी व अन्य ने दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...