बोकारो, नवम्बर 20 -- फुटपाथ दुकानदार संघ के महासचिव राम जनम कुशवाहा उर्फ रामू भाई के निधन का निधन इलाज के दौरान रांची गुरूवार को हो गया। शाम में जब रामू भाई का पार्थिव शरीर रांची से उनके सेक्टर 12 आवास पर पहुंचा तो वहां भारी संख्या में समाजसेवी सहित संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की भीड़ थी। सभी ने बारी बारी से उन्हे श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। स्थानीय लोगों ने कहा समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर काम कर फुटपाथ दुकानदार संघ में उनकी एक अलग पहचान बनी थी। उनके निधन पर पूर्व विधायक बिरंची नारायण, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता निजाम अंसारी सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...