बोकारो, मई 3 -- गोमिया। क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यवसायी सह समाजसेवी बिगन प्रजापति का गुरुवार की शाम रांची अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे 82 वर्ष के थे। शुक्रवार को अंतिम संस्कार गोमिया प्रखंड के खुदगड़ा स्थित बोकारो नदी के तट पर किया गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र एवं आकाश लाल सिंह, मुखिया तारामणि देवी, पूर्व मुखिया चंद्रदीप पासवान, धनंजय सिंह, सुनील सिंह, पूर्व सरपंच बालगोविंद प्रजापति, केदार प्रसाद स्वर्णकार, कृष्णा निषाद, महादेव प्रजापति, डॉ प्रशांत शेखर पात्रा, सब-इंस्पेक्टर मनोज कुमार, प्रमोद सिंह, आशीष भारती, प्रदीप, सनत प्रसाद, प्रदीप डुंगडुंग, आशीष शर्मा, सुबोध कुमार, शिबू यादव समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने अंतिम संस्कार में पहुंच कर गहरा शोक...