गढ़वा, जून 26 -- कांडी। प्रखंड अंतर्गत सड़की गांव में मुहर्रम पर्व को लेकर बुधवार को इस्लामिया कमेटी के पुनर्गठन को लेकर बैठक की गई। बैठक में उपस्थित इस्लाम समुदाय के लोगों ने सर्वसम्मति से युवा समाजसेवी बाबू खान को सदर, कृषक मित्र संघ के कांडी प्रखंड अध्यक्ष इमामुद्दीन खान को उप सदर, आलम खान को खजांची मनोनीत किया गया। वहीं जमालुद्दीन खान, अफरोज खान, मंसूर खान, जावेद अली, लाल मोहम्मद खान, वाहिद खान, इम्तियाज खान, शमशाद खान, बेचन खान, अमिर खान, तौफीक खान, इमरान खान, समीर खान, सलीम खान, युसूफ अली, नसरुद्दीन खान व गुड्डू खान को सदस्य बनाया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नव चयनित सदर बाबू खान ने कहा कि हर साल की तरह इस वर्ष भी सड़की इस्लामिया कमिटि के तत्वावधान में मुहर्रम त्योहार बड़े ही धुमधाम व अकीदत के साथ मनाया जाएगा। उसके लिए सभी की...