गिरडीह, अप्रैल 22 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के दासडीह पंचायत के जोराआम गांव में सोमवार को समाजसेवी स्व. चन्द्रशेखर पाठक उर्फ बबलू की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्व. पाठक की बेटी, उनके अनुज राजकुमार पाठक सहित अन्य परिजनों ने उनकी प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। परिजनों ने प्रतिमा के सामने अगरबत्ती जलाकर उनकी पूजा अर्चना की थी। पुन: गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक, समाजसेवी अर्जुन बैठा, गांडेय मुखिया अमृत लाल पाठक सहित अन्य लोगों ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने स्व. पाठक की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्व. पाठक गांडेय क्षेत्र में हमेशा गरीबों की मदद के लिए तैयार रहते थे। वे क्षेत्र के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे। वर्तमान समय...