सासाराम, अप्रैल 25 -- तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम । अमझोर थाना क्षेत्र के सरैया गांव के पास गुरुवार रात धर्मार्थ समर्पण न्यास के प्रदेश अध्यक्ष रितेश कुमार पर अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना तब घटी जब रितेश कुमार अपने निजी कार्य से घर वापस लौट रहे थे। तभी सरैया गांव के पास एक बाइक पर सवार अज्ञात हमलावरों ने उन्हें ओवरटेक करते हुए अचानक जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तिलौथू पीएचसी ले जाया गया। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। रितेश कुमार चन्दनपुरा गांव निवासी राजेश सिंह के पुत्र बताये जाते हैं। थानाध्यक्ष श्याम कुमार ने बताया कि मामले कि जांच की जा रही है। जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई कि जाएगी। ऐसे ...