सिमडेगा, दिसम्बर 8 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के कोनपाला पंचायत के जामटांड़ गांव में खराब जल मीनार को पूर्व उप मुखिया सह समाजसेवी दीपक लकड़ा द्वारा दो दिनों के अंदर ही मरम्मत कराया गया। इससे जाम टांड़ के सभी 12 परिवार को बड़ी राहत मिली है। जल मीनार के चापाकल के खराब होने से गांव वालों को पीने के पानी को लेकर कई समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इसके बाद इसकी सूचना दीपक लकड़ा को दी गई। दीपक लकड़ा ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और दो दिन में मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया। अपने वादे को पूरा करते हुए उन्होंने व्यक्तिगत पहल कर दो दिन से पहले मरम्मत कार्य सुनिश्चित करवाया। स्थानीय लोगों ने दीपक लकड़ा के प्रति अभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...