लातेहार, दिसम्बर 15 -- चंदवा, प्रतिनिधि। समाजसेवी संतोष कुमार सिंह एवं प्रतिमा देवी ने सोमवार को मां नगर भगवती मंदिर प्रांगण में सेवा भाव से असहाय और गरीबों के बीच कंबल वितरण किया। समाजसेवी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग की सेवा करना ही सच्ची मानवता है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष ठंड के मौसम में गरीब और असहायो को ठंड से बचाने के लिए इस तरह का आयोजन किया जाता है और आगे भी यह सेवा निरंतर जारी रहेगी। कंबल वितरण कार्यक्रम में बृजेश पाठक, विनय मिश्रा, जितेंद्र कुमार, गौतम कुमार, अतुल तिवारी, प्रवीण कुमार एवं दिनेश तिवारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...