मिर्जापुर, दिसम्बर 21 -- अहरौरा। सामाजिक और धार्मिक सरोकारों में अग्रणी भूमिका निर्वहन करने वाले क्षेत्र के प्रतिष्ठित उद्यमी,डा.कुबेर सिंह महाविद्यालय के संस्थापक प्रबंधक नागेश कुमार सिंह को शनिवार की शाम उनके अहरौरा दुर्गाजी स्थित कार्यालय पर वाराणसी की सामाजिक धार्मिक संस्था "संगच्छध्वम" ने सम्मानित किया। इसके पूर्व कैंप कार्यालय पर सुंदर काण्ड का पाठ आयोजित कर अतिथियों को प्रसाद ग्रहण कराया। संस्था की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने संस्था के सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डाला।इसके बाद नागेश कुमार सिंह को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर संस्था के डा. प्रमोद कुमार दीक्षित, अरविन्द राय, अभिषेक मिश्रा,अरुण कुमार राय,सोनू,असीम,डा.विशाल राय,अरूण राय, पंकज सिंह डब्बू उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...