कानपुर, जनवरी 29 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को शहर के समाजसेवी धनीराम पैंथर को कलेक्ट्रेट में सम्मानित किया। डीएम ने कहा कि पैंथर का काम वास्तव में प्रशंसनीय है, जिसमें वे लावारिस लाशों का सम्मानपूर्वक दाह संस्कार करा रहे हैं। इस अवसर पर डीएम को धन्यवाद देने के साथ पैंथर ने कहा कि यह काम चलता रहेगा। हर व्यक्ति की मृत्यु के बाद भी सम्मान मिलना चाहिए, चाहे वह किसी भी धर्म, जाति या सामाजिक पृष्ठभूमि से हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...