गिरडीह, मार्च 19 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर क्षेत्र की अमन, शांति और खुशहाली की कामना को लेकर बगोदर के समाजसेवी राजेश कुमार चौरसिया तीर्थ धाम की यात्रा पर निकले हैं। श्रीराम जन्मभूमि स्थल अयोध्या के अलावा अन्य तीर्थ स्थलों का वे भ्रमण और पूजा-आराधना करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या धाम से यात्रा की शुरुआत की गई है। बनारस, काशी विश्वनाथ समेत अन्य तीर्थ धाम की यात्रा कर भगवान से क्षेत्र की मंगल कामना की जाएगी। उन्होंने कहा कि बगोदर में आपसी भाईचारा कायम हो इसकी प्रार्थना भगवान प्रभु श्रीराम से की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...