जामताड़ा, नवम्बर 29 -- समाजसेवी डॉ बलराम घोड़ई के असामयिक निधन से शोक की लहर कुंडहित, प्रतिनिधि। कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के अंबा गांव निवासी डॉ बलराम घोड़ई के असामयिक निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है। डॉ बलराम ने अपने पूरे जीवन काल में अंबा और आसपास के लोगों के मदद करने का प्रयास करते रहे। जिस वजह से वे क्षेत्र में समाजसेवी के रूप में चर्चित थे। स्वर्गीय डाक्टर बलराम मृदु भाषी एवं शांत स्वभाव के व्यक्तित्व के धनी थे। उनके असामयिक निधन से इलाके के लोग को गहरा सदमा लगा है। शुक्रवार सुबह से ही उनके मृत शरीर के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पर अंबा सहित आस पास के गांव के लोगों का भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों ने बताया कि गुरूवार की देर रात को डाक्टर बलराम के पेट और सीने में अचानक दर्द शुरू हुआ। घरवालों ने उन्हें तुरंत कुंडहित सीएचसी ले जाया गया। जहां...