रुद्रपुर, जुलाई 12 -- गूलरभोज। समाजसेवी 75 वर्षीय चिमनलाल रहलन का ऋषिकेश एम्स में इलाज के दौरान शुक्रवार की रात निधन हो गया। वह 19 जून को गूलरभोज दुकान से अपने घर महावीर नगर जाते हुए सड़क हादसे के शिकार हो गए थे। समाजसेवी चिमनलाल ने तराई कला संगम रामलीला कमेटी, एएनके इंटर कॉलेज गूलरभोज, किसान विद्यालय आदर्श नगर, सरस्वती शिशु मंदिर गूलरभोज समेत कई संस्थानों में पद में रह कर सेवाएं दीं। उनके निधन का समाचार से पूरा क्षेत्र शोकमय हो गया। व्यापारियों ने दुकान बंद रखीं। उनके पुत्र रिंकू रहलन बताया कि उनके संस्कार रविवार सुबह 9 बजे मुक्तिधाम गदरपुर में किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...