औरंगाबाद, अगस्त 14 -- दाउदनगर प्रखंड के रामनगर, बाबू अमौना गांव में समाजसेवी लखन प्यारे सिंह की 15वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गोह विधायक भीम सिंह, ओबरा के पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा, अरवल के पूर्व विधायक रविंद्र सिंह और जिला पार्षद अमरेंद्र उर्फ अरविंद यादव सहित कई लोग उपस्थित थे। जहानाबाद के विधायक सुदय यादव ने कहा कि लखन प्यारे सिंह ने अपना पूरा जीवन गरीबों की सेवा में लगाया और समाज के विकास के लिए अमूल्य योगदान दिया। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि अच्छे कर्म करने वाले लोग हमेशा याद किए जाते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया कामता प्रसाद यादव ने की और इसका संचालन राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज ने किया। इस दौरा...