उन्नाव, दिसम्बर 23 -- बारा सगवर। शिक्षाविद एवं बैसवारा क्षेत्र के विलक्षण प्रतिभा के धनी महावीर प्रसाद विद्यार्थी की जन्म स्थली टेढ़ा में महावीर प्रसाद विद्यार्थी साहित्य सेवा संस्थान द्वारा जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज कानपुर के पूर्व प्रोफेसर शिव प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यार्थी जी की मेधा का लोहा सभी लोग मानते हैं। सरस्वती के साधक विद्यार्थी जी की समाजसेवी के रूप में भी उनकी सेवाएं अविस्मरणीय है। उन्होंने उनके साहित्य की समालोचना कर मुक्त कंठ से प्रशंसा की। मुख्य अतिथि डॉक्टर शत्रुघन यादव ने उन्हें निर्भीक समाजसेवी तथा साहित्य साधक बताया। निष्पक्ष निर्भीक पत्रकारिता के स्तंभ उरई जालौन से आए केपी सिंह ने विद्यार्थी जी के व्यक्तित्व-कृत्तित्व पर विस्तार से चर्चा की। विद्यार्थी से...