गिरडीह, नवम्बर 17 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के पुरनाबथान गांव निवासी समाजसेवी सह बाबा दुःखेश्वरनाथ लकड़गढ़ा महादेव मंदिर कमेटी चतरो के सक्रिय सदस्य निर्मल सिंह 55 वर्ष का निधन हो जाने पर रविवार को आसपास के लोगों ने शोक जताया है। इस संबंध में बताया कि निर्मल सिंह लकरगढ़ा महादेव मंदिर घासीडीह चतरो के मुख्य सक्रिय सदस्य थे। वे सभी प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेते थे। शनिवार की शाम में उनकी अचानक तबीयत बिगड़ जाने पर परिवार के लोग इलाज के लिए उन्हें रांची ले गये थे। जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी। घटना के बाद रविवार की शाम में उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही परिवार समेत पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। जिला परिषद सदस्य बिमल कुमार सिंह, मुखिया अयोध्या हाजरा, पूर्व मुखिया सुरेश हाजरा, माले नेता रामकिशुन यादव, भाजपा नेत्री मीरा तिवारी, प्र...