चतरा, अगस्त 25 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। इटखोरी निवासी स्वर्गीय बालदेव गिरी के 55 वर्षीय पुत्र महेश गिरी का आकस्मिक निधन हो गया। परिजनों के अनुसार महेश गिरी इटखोरी चौक से अपने घर पैदल जा रहे थे। इसी बीच शिवाला चौक अपने घर के रोड के पास अपने घर से कुछ हीं दुरी पर चक्कर खाकर अचानक गिर पड़े और अचेत हो गए। जिसके बाद परिजनों ने महेश गिरी को इटखोरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक संजीत सहाय ने महेश गिरी को मृत घोषित कर दिया। महेश गिरी के अचानक निधन से परिजनों में शोक की लहर फैल गई। वे अपने पीछे दो पुत्र व पुत्री समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए है । इस घटना की जानकारी मिलने पर उनके घर के पास शुभचिन्तको की भीड़ लग गयी । परिजनों के आँसू थमने का नाम नही ले रहा है । उनका प्रसाद का दुकान भद्रकाली मन्दिर में है ।

हिंदी हिन्दुस्तान ...