दरभंगा, जुलाई 16 -- बिरौल। प्रखंड में जारी जल संकट की घड़ी में समाजसेवी श्यामसुंदर झा ने ग्रामीणों की प्यास बुझाने का बीड़ा उठाया है। वे सहसराम पंचायत में विगत एक पखवाड़ा से जल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों को विगत तीन दिनों से जल उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस दुख की घड़ी में हम ग्रामीणों के साथ हैं। उन्होंने कहा स्थाई निदान तो मैं नहीं कर सकता लेकिन जल आपूर्ति करता रहूंगा। मालूम हो कि गिरते भूजल स्तर और सूखते चापाकलों के बीच लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। पंचायत के मुखिया राधा मोहन चौधरी ने बताया कि हर वर्ष गर्मियों में ऐसी स्थिति दोहराई जाती है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस प्रयास नहीं दिख रहा। उन्होंने कहा इस दुख की घड़ी में समाजसेवी श्याम सुंदर चौधरी हम लोगों के बीच शुद्ध जल उपलब्ध करा रहे हैं।...