लातेहार, जून 16 -- चंदवा प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत पतराटोली ग्राम में टेक्नो कंपनी के कर्मियों के द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर अवैध वसूली करने का मामला प्रकाश में आया था। ग्रामीणों की शिकायत पर युवा सामाजिक कार्यकर्ता इरशाद मुन्ना ने इस संबंध में विधायक प्रकाश राम के जनता दरबार में आवेदन देकर उपभोक्ताओं के पैसे वासप दिलाने की मांग की थी। जिसपर विधायक श्री राम ने उपभोक्ताओं की सूची बनाकर बीडीओ को उपलब्ध कराने को कहा गया। इरशाद मुन्ना ने बताया कि रविवार को उपभोक्ताओं से लिये गए पैसे उन्हें लौटा दिए गए हैं। पैसे वापस मिलने के बाद ग्रामीणों ने विधायक प्रकाश राम, बीडीओ चंदन प्रसाद, समाजसेवी इरशाद मुन्ना समेत अधिकारियों को साधुवाद दिया है। उन्होंने बताया कि टेक्नो इंडिया के कर्मचारियों ने मीटर स्थापित करने के बदले पतराटोली गांव के हरिचंद...