लखनऊ, जुलाई 31 -- लखनऊ, संवाददाता। कैसरबाग स्थित राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में गुरुवार को अवधी विकास संस्थान की ओर से 16वीं तुलसी जयंती व अवधी दिवस मनाया गया। अवध गौरव सम्मान समारोह और संस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। यहां तुलसीदास जीवन और कृतित्व पर चर्चा हुई। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद मिश्र ने बताया कि यहां समाज कार्य के क्षेत्र में समाज सेविका सुनीता सिंह, आईपीएस आरके चतुर्वेदी, आईएएस उग्रसेन द्विवेदी, आईएएस हरि प्रताप शाही, समाजसेवी सुखदेव सिंह को अवध गौरव सम्मान से नवाजा गया। रंगकर्मी राजा अवस्थी, संगीतज्ञ डॉ. सरला शर्मा, बीएनए के चेयरमैन रति शंकर त्रिपाठी, फिल्म निर्माता रमेश कुमार यादव को भी सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...