फरीदाबाद, नवम्बर 24 -- नूंह। जिला नूंह के चंदेनी, आकेड़ा और कंसाली के सरकारी स्कूलों को 12वीं तक अपग्रेड किए जाने पर भव्य सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी राजूद्दीन और उनकी पत्नी सबीला जंग का ग्रामीणों ने सम्मान किया। सबीला जंग ने कहा कि इन स्कूलों के अपग्रेड होने से मेवात की बेटियों का भविष्य सुरक्षित होगा और ड्रॉपआउट दर कम होगी। उन्होंने बताया कि मांग को पूरा कराने के लिए लंबे समय तक संघर्ष किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि यह निर्णय क्षेत्र में शिक्षा के नए अवसर खोलेगा और बच्चों को आगे बढ़ने का मौका देगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...