जौनपुर, दिसम्बर 10 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। हरगोविंद इंटर कॉलेज जफराबाद के प्रधानाचार्य डॉ. संजीव कुमार सिंह की माता तथा समाजसेविका 102 वर्षीय प्रभावती सिंह पत्नी स्व. लालता सिंह का निधन हो गया। निधन उनके गांव नरौली में हुआ। निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शाम को रामघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां उनके बड़े पुत्र श्रवण कुमार सिंह ने मुखाग्नि दी। उनके निधन की सूचना पर श्री बजरंग इंटर कॉलेज घनश्यामपुर और एलएसएस नेशनल पब्लिक स्कूल नरौली में अवकाश घोषित कर दिया गया। क्षेत्र के सामाजिक एवं शैक्षणिक जगत ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में वीरेंद्र कुमार सिंह, डॉ. ओमप्रकाश सिंह, अरुण कुमार सिंह, डॉ. राजेंद्र सिंह, अनिल कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, शिवशंकर सिंह सहित सै...