नोएडा, अगस्त 30 -- ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित ईशान इंस्टीट्यूट ने अपने 31वें स्थापना दिवस के मौके पर शनिवार को समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए ग्रेटर नोएडा की सविता शर्मा को सम्मानित किया। इस दौरान शिक्षा, समाजसेवा व स्वास्थ्य सेवा सहित अन्य क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। संस्थान के चेयनमैन डॉ़ डीके गुप्ता ने कार्यों की प्रशंसा करते हुए समाजसेवा के कार्य को आगे भी जारी रखने के लिए उत्साह बढ़ाया। बता दें कि सेक्टर अल्फा-टू में रहने वाली सविता शर्मा आमजन से जुड़ी समस्याओं को लेकर आवाज उठाती रहती हैं। पीड़ित लोगों की मदद करने का भी काम करती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...