चंदौली, मई 16 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद सैल्यूट अचीवर्स आनरेबल नीति आयोग भारत सरकार के तत्वावधान में कांटट्यिूशन क्लब आफ इंडिया दिल्ली में 10 मई को आयोजित सेमिनार समारोह में जिले के मोहरगंज निवासी संजय कुमार सेठ को डॉक्टरेट और यूथ एवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। इनको प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। मोहरगंज के संजय कुमार सेठ क्षेत्र में लगातार दस वर्षों से समाजसेवा और उत्कृष्ट कार्यो के योगदान करने पर मिला है। प्रदेश के कई जिलों में सामाजिक, सांगठनिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमो में लगभग दस वर्षों से काम कर रहे हैं। मुख्य अतिथि तिब्बतन पार्लियामेंट के स्पीकर ने सम्मानित किय। उत्तर प्रदेश से 11 लोगो का चयन किया गया था। दिल्ली से लौटने के बाद शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में समाजसेवी संजय कुमार सेठ ने बताया कि इस...