अलीगढ़, अप्रैल 7 -- फोटो.. समाजवादी पार्टी की महानगर कार्यालय पर हुई मासिक बैठक अलीगढ़। सपा महानगर की सोमवार को जेल रोड स्थित कैंप कार्यालय पर मासिक बैठक हुई, जिसमें आगामी चुनावों को लेकर चर्चा की गई। महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी ने कहा कि देश का किसान, मजदूर और बेरोजगार परेशान है। केंद्र सरकार हिटलरशाही पर उतारू है। पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर ईमानदारी से अपने दायित्व को निभाएं। हर दरवाजे पर जाकर सपा की पीडीए नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कम करें। जिला महासचिव मनोज यादव ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने धर्म-जाति व नागरिकता के नाम पर आम जनता को भड़काने का काम किया है। सपा ही संविधान की रक्षा कर पाएगी। जिला उपाध्यक्ष सनी सारस्वत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव ने अपने विचार रखे। इस मौके पर महिला महानगर अध्यक्ष आरती...