गिरडीह, जून 6 -- देवरी। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश वर्मा के नेतृत्व में देवरी के कोदम्बरी चौक के पास उनके आवासीय कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओ की बैठक की गई। जिसमें जिला कमिटी का विस्तार करते हुए विधानसभा व प्रखंड स्तरीय कमेटी के अध्यक्षों का चयन कर घोषणा की गई। बताया कि जिला स्तरीय कमेटी में रेशमा बेगम को जिला महासचिव, डॉ. निगम कुमार को उपाध्यक्ष, मुशर्रफ हुसैन को सचिव, मेहबूब अंसारी को प्रवक्ता, कारमेला हांसदा को महिला मोर्चा को जिलाध्यक्ष, सुनीता राणा को महिला मोर्चा जिला सचिव, मोहम्मद अबुल हसन को जिला कार्यालय प्रभारी, दुलार वर्मा को छात्र युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष, जहांगीर अंसारी को मीडिया प्रभारी, कमरुद्दीन अंसारी को किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। विधानसभा स्तरीय कमेटी में ज्योत्सना राजलक्ष्मी को गिरिडीह विधानसभ...