काशीपुर, जनवरी 31 -- समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड की प्रदेश कार्यकारिणी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर भंग कर दिया गया है। सपा छात्र सभा के प्रदेश प्रवक्ता अली अनवर ने बताया कि निकाय चुनाव के परिणामों को देखते हुए अखिलेश के आदेश पर उनके निजी सचिव गंगाराम ने पत्र जारी कर प्रदेश अध्यक्ष शम्भू प्रसाद पोखरियाल सहित उत्तराखंड की पूरी कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। अनवर ने बताया की जल्द ही उत्तराखंड से सपा नेताओं का एक शिष्ठमंडल लखनऊ जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...