मेरठ, अगस्त 17 -- समाचार पत्र वितरक और डाबका ग्राम निवासी सुनील गुप्ता का शनिवार को निधन हो गया। वह 51 वर्ष के थे। परिजनों के अनुसार सात अगस्त को अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी थी। कंकरखेड़ा बाईपास स्थित कैलाशी हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान शनिवार को उनका निधन हो गया। वह अपने पीछे पत्नी बबीता, बेटा विशाल और शशांक को छोड़ गए हैं। समाचार पत्र विक्रेताओं ने सुनील गुप्ता के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...