कानपुर, दिसम्बर 13 -- कानपुर। समाचार पत्र वितरक समाज, घंटाघर के आयोजन में शनिवार को एमएलसी सलिल विश्नोई ने पत्र वितरक साथियों को सम्मानित किया। सभी पत्र वितरक साथियों को इनर व पजामा सेट भेंट किए। विश्नोई ने कहा कि समाचार पत्र वितरक समाज हर मौसम और हर परिस्थिति में समय पर समाचार पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। आयुष्मान भारत योजना का लाभ समाचार पत्र वितरक समाज के प्रत्येक पात्र सदस्य तक पहुंचना चाहिए। समाजसेवी अनुज गुप्ता का आभार जताया। यहां संरक्षक मोनू पंडित, अध्यक्ष वीरेंद्र मिश्रा, महामंत्री राजकुमार पांडे, पारसनाथ, विजय अवस्थी, वीरेंद्र मिश्रा, रमेश गुप्ता, विजय गुड्डू, कुलदीप त्रिवेदी, शैलेंद्र वर्मा, विजय यादव, नवाब सिंह, कार्तिक सक्सेना, मनीष मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...